1 Raksha Bandhan 2023: भाई-बहनों का पवित्र त्यौहार "रक्षाबंधन" हर साल सावन महीने की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।
2 Raksha Bandhan 2023: इस बार रक्षाबंधन का पर्व 30 और 31 अगस्त को मानया गया है,लेकिन कुछ लोग इस पर्व को 20 दिन बाद यानि 20 सितंबर के दिन मनाएंगे।
3 Raksha Bandhan 2023: सनातन धर्म में कुछ ऐसी प्रमुख जातियां है जो इस पर्व को "ऋषि पंचमी" के दिन मनाते है।
4 Raksha Bandhan 2023: राजस्थान और राजस्थान के बाहर भी कई राज्यों में ऐसी परंपरा है। ये जातियां सावन की पूर्णिमा की दिन की बजाए ऋषि पंचमी को "रक्षाबंधन" मनाते हैं।
5 Raksha Bandhan 2023: इसे भाई पंचमी भी कहा जाता है। बता दें कि ऋषि पंचमी रक्षाबंधन के 20 दिन बाद आती है और इस दिन लोग राखी मनाते हैं। इस बार 20 सितंबर को "ऋषि पंचमी" आ रही है जिससे इस दिन भी "रक्षाबंधन" मनाई जाएगी।
6 Raksha Bandhan 2023: ऋषि पंचमी पर पारीक समाज, कायस्थ समाज, माहेश्वरी समाज और दाधीच ब्राह्मण समाज के लोग रक्षाबंधन मनाते हैं। इस दिन राखी बांधने के अलावा भी महिलाएं ऋषि महर्षियों व सप्तऋिषियों की विशेष पूजा करती हैं और व्रत भी रखती हैं।
7 Raksha Bandhan 2023: मान्यता है कि पार्वती पुत्र गणेश को उनकी बहन ने ऋषि पंचमी के दिन ही राखी बांधी थी। इसके साथ ही कहा जाता है कि माहेश्वरी समाज के लोग खुद को भगवान शिव के वंशज मानते हैं, जिस वजह से वो इस दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाते हैं।