1 9वें योग दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र में आयोजित योगशाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक निर्णायक और प्रवक्ता माइकल एम्प्रिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में योग सत्र ने सबसे ज्यादा देशों से लोगों की भागीदारी के मामले में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
3 पीएम मोदी ने योग करने से पहले इस कार्यक्रम को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि लगभग हर राष्ट्रीयता के लोग आज यहां मौजूद हैं। मैं आप सभी को देखकर खुश हूं और यहां पर आने के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं।
4 प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के नॉर्थ लॉन में महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन करने के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की थी। ये प्रतिमा, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की भारत की अध्यक्षता के तहत पिछले साल दिसंबर में स्थापित की गई थी।
5 "योग कॉपीराइट से, पेटेंट से फ्री" योग भारत से आया है और सभी प्राचीन भारतीय परंपराओं की तरह, यह भी जीवंत है। योग जीवन का एक तरीका है। योग का अर्थ है जोड़ना इसलिए आप एक साथ आ रहे हैं, ये योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है।
6 इसके साथ ही भारत के गुजरात राज्य ने भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल किया है।
7 गुजरात की डायमंड सिटी सूरत में 12 किलोमीटर के क्षेत्रफल में सवा लाख लोगों ने योग किया और इसी के साथ नए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
8 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सूरत को एक स्थान पर योग सत्र के दौरान सबसे अधिक 1.25 लाख लोगों के एक साथ योग करने एवं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर बधाई दी है।
9 गुजरात में गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘‘‘एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई हो सूरत।’’