1 Karan Deol And Drisha Acharya Wedding: सनी देओल के बेटे करन देओल 18 जून को शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी का फंक्शन और रिसेप्शन मुम्बई के ताज लैंड्स एंड होटल में हुआ।
2 करन देओल की शादी दृशा आचार्य के साथ हुई है। शादी की रस्में निभाते हुए फोटोज भी सामने आई हैं।
3 दृशा और करन के परिवार फैमिली फ्रेंड हैं और दोनों बचपन से एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं। बिमल रॉय और धर्मेंद्र के बेहद करीबी रिश्ते रहे हैं।
4 दृशा-करण की वैंडिंग रिसेस्पशन में बॉलीवुड स्टार रणबीर सिंह -दीपिका पादुकोण और कॉमेडियन स्टार कपिल शर्मा भी देओल फेमिली के साथ नजर आए।
5 करन देओल की वैडिंग रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आए।कई फिल्मों में विलेन के रोल में नजर आने वाले दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा भी इस शादी में पहुंचे।