1 झज्जर जिले की बहू अस्मिता ने एक बार फिर देश का मान बढ़ाया है। दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ कर फतह पाई है।
2 8850 मीटर चोटी पर चढ़ने के लिए उन्होंने 45 दिन का समय लिया।
3 26 हजार फीट तक उन्होंने बिना ऑक्सीजन स्पोर्ट के चढ़ाई की है। उसके बाद 800 मीटर तक ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग किया।
4 आपको बता दें कि 450 पर्वतारोही में से केवल तीन बिना आक्सीजन के चढ़े। अस्मिता उनमें से एक है। बाकी दोनों पुरुष हैं।
5 अस्मिता ने इससे पहले पिछले साल माउन्ट एवरेस्ट की चढ़ाई 8748.86 मीटर तक पूरी की थी । लेकिन, जब वह माउन्ट एवरेस्ट की चोटी 100 मीटर दूर रह गई तो अस्मिता को दिखना बंद हो गया था और मजबूरी में वापिस लौटना पड़ा।
6 पर्वतारोही अस्मिता, जमशेदपुर के टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन में इंस्ट्रकटर है।