1 क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का आज 50वां जन्मदिन है। उनका जन्म 24 अप्रैल को 1973 में मुंबई के महाराष्ट्र में हुआ था।
2 सचिन ने अपना पहला डेब्यू 15 नवंबर 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। सचिन ने क्रिकेट मैदान पर जो किया है उसका रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। चलिए जानते हैं सचिन के विश्व रिकॉर्ड के बारे में...
3 इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन ने अब तक 4,076 चौके लगाए हैं। सचिन के अलावा अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी खिलाड़ी ने इतने चौके नहीं लगाए हैं।
4 सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 30,000 रनों का रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले एवं इकलौते बल्लेबाज हैं।
5 सचिन ने 329 पारियों में करीब 54 की औसत से 15,921 रन बनाए। इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के बस की बात नहीं है।
6 रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी में अपने डेब्यू पर सेंचुरी मारी थी, ऐसा कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं कर सका।
7 सचिन तेंदुलकर को Boost, Unacademy, Castrol India, BMW, Luminous India, Sunfeast, MRF tires, Aviva Insurance, Pepsi, Adidas, Visa, Luminous, Sanyo, BPL, Philips, Spinny जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
8 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन तेंदुलकर की कुल नेटवर्थ करीब 175 मिलियन डॉलर यानी 1436 करोड़ रुपये है।
9 सचिन की लाइफ पार्टनर का नाम अंजलि है। अंजलि, सचिन से उम्र में 6 साल बड़ी हैं लेकिन इसके बावजूद उनके रिश्ते में बेहद प्यार नजर आता है।