1 अक्षय तृतीया वह तिथि है जिसमें सौभाग्य और शुभ फल में कभी कमी नहीं होती। इस दिन होने वाले कार्य का ऐसा शुभ फल मिलता है जो कभी खत्म नहीं होता है। इसलिए घर में अशुभ चीजों को निकाल कर बाहर कर देना चाहिए, नहीं तो मां घर के द्वार से ही वापस चली जाती है।
2 अक्षय तृतीया के दिन घर में फटे-कटे जूते चप्पल नहीं होने चाहिए। फटे-कटे जूते चप्पल से घर में अलक्ष्मी का वास होता है और मां लक्ष्मी द्वार तक आकर लौट जाती है।
3 अक्षय तृतीया आने से पहले घर से टूटे हुए बर्तन निकाल दें। क्योकि टूटे हुए बर्तन घर में नकारात्मकता लाते हैं। इससे परिवार में अशांति रहती है और जहां शांति नहीं होती वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता।
4 अक्षय तृतीया के दिन घर में टूटी झाडू नहीं रखना चाहिए।इससे न सिर्फ घर की बरकत जाती है बल्कि आखा तीज पर मां लक्ष्मी की पूजा का फल भी नहीं मिलता है। क्योंकि झाडू मां लक्ष्मी का प्रतीक है। झाडू को लेकर शास्त्रों में कई नियम बताए गए हैं, इनका पालन न करने वाले दुर्भाग्य को न्यौता देते हैं।
5 अक्षय तृतीया वाले दिन घर में रखे कूड़ेदान को गेट के बाहर रखने की बजाए उसे अलग जगह रखें। घर के मैन गेट पर साफ-सफाई बनाए रखें। इसके साथ ही झूठे बर्तन, बिना धुले कपड़े भी न रखें। घर में रखी इन चीजों से मां लक्ष्मी रुठ जाती हैं।
6 अक्सर गमलों में रखें-रखें पौधे सूख जाते है। उन्हें समय से हटा देना चाहिए क्योंकि सूखे पौधे घर में वास्तु दोष का कारण बनते है।