यमन के हूती (Houthi) विद्रोहियों ने एक मालवाहक जहाज को हाइजैक कर लिया है जो तुर्की (Turkey) से भारत (India) आ रहा था। इज़रायली अधिकारियों ने इसे अंतरराष्ट्रीय निहितार्थ वाला ईरानी ( Iran)आतंकवाद का कृत्य करार दिया। यह घटनाक्रम चल रहे इज़राइल-हमास युद्ध के बीच आया है, जिसमें लगभग 14,000 लोगों की जान चली गई है और राजनयिक संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं।
दक्षिणी लाल सागर में यमन के पास एक मालवाहक जहाज का हाईजैक वैश्विक परिणाम की एक बहुत ही गंभीर घटना है। जहाज तुर्की से भारत के रास्ते पर रवाना हुआ, जिसमें विभिन्न देशों के नागरिक शामिल थे ।
हूती विद्रोहियो ने रविवार को एक इजरायली जहाज को यमनी बंदरगाह पर ले जाने से पहले जब्त करने का भी दावा किया। हूती अधिकारियों का हवाला देते हुए कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह चेतावनी भी दोहराई गई है कि इज़राइल या उसके समर्थकों से संबंधित जहाज विद्रोही बलों के लिए प्रमुख लक्ष्य होंगे।
वहीं इजरायली सरकार के मुताबिक, जब्त किए गए मालवाहक जहाज के 25 सदस्यीय चालक दल में यूक्रेन, बुल्गारिया, फिलीपींस और मैक्सिको के लोग शामिल हैं।