Winter Special Tea: सर्दी के दिनों में चाय की चुस्की का मज़ा हर कोई लेता है। कई लोग इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए चाय में अदरक डालकर पीते हैं। बता दें कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होने पर बीमारियां पास नहीं आती हैं और शरीर हेल्दी बना रहता है। विंटर सीजन में लौंग, इलायची और दालचीनी समेत अन्य मसालों को डालकर तैयार की गई चाय बेहद लाभकारी होती है।
मसाले वाली ये स्पेशल चाय औषधीय गुणों से भरी होती है और इसका स्वाद भी लाजवाब होता है। आप अगर खुद को हेल्दी रखना चाहते हैं तो लौंग, इलायची और दालचीनी से तैयार होने वाली इस चाय को आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं। जानते हैं स्पेशल चाय बनाने का तरीका एवं इसके बड़े फायदों के बारे में।
चाय बनाने के लिए सामग्री
2 कप पानी
4-5 लौंग
2-3 इलायची
1 इंच दालचीनी
1 चम्मच अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
1 चम्मच शहद (स्वादानुसार)
नींबू का रस (स्वादानुसार)
बनाने की विधि
पानी उबालें: एक पैन में पानी उबाल लें।
मसाले डालें: उबलते हुए पानी में लौंग, इलायची, दालचीनी और अदरक डाल दें।
उबालें: मिश्रण को 5-7 मिनट तक धीमी आंच पर उबलने दें।
छान लें: चाय को एक कप में छान लें।
स्वादानुसार मिलाएं: इसमें शहद और नींबू का रस मिलाकर सर्व करें।
(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। Janta Tv इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ, डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)