पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) अपने देश को संबोधित करेंगे। पाकिस्तान की मीडिया (Pakistani Media) ने गृह मंत्री शेख राशिद अहमद (Home Minister Sheikh Rashid Ahmed) के हवाले से यह जानकारी दी है। पाकिस्तानी मीडिया (Pakistani media) के अनुसार, इमरान खान (Imran Khan) अपने देश की जनता को यह विश्वास दिलाने की कोशिश करेंगे कि उनकी सरकार (Pakistan Government) को गिराने के उद्देश्य को लेकर 'विदेशी साजिश' रची गई है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी कुर्सी बचाने की कोशिशों में जुटे हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को अपनी पार्टी के सांसदों को उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान वाले दिन इसमें अनुपस्थित रहने को कहा है। प्रधानमंत्री इमरान खान उस दिन नेशनल असेंबली के सत्र में भाग नहीं लेने की मंगलवार को सख्त हिदायत दी।
पाकिस्तान के एक निजी न्यूज की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) सांसदों को लिखे एक पत्र में प्रधानमंत्री खान ने कहा कि नेशनल असेंबली (National Assembly) में पीटीआई (उनकी पार्टी) के सभी सदस्य मतदान से दूर रहें। उस दिन नेशनल असेंबली की बैठक में शामिल नहीं हों जब उक्त प्रस्ताव पर मतदान कराया जाएगा।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ( Pakistan PM Imran Khan) ने कहा कि सभी सदस्य (Member) पूरी तरह से उनके निर्देशों का पालन करें और "पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 63 (ए) (Article 63 (A) of the Constitution of Pakistan) के प्रावधान के पीछे की मंशा" को ध्यान में रखें। इससे पहले पाकिस्तान के इतिहास में अभी तक कभी किसी भी प्रधानमंत्री को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बेदखल नहीं किया गया है और प्रधानमंत्री इमरान खान इस चुनौती का सामना करने वाले तीसरे प्रधानमंत्री हैं। इस मामले में गुरुवार को पाकिस्तानी संसद के निचले सदन में प्रस्ताव पर चर्चा का जाएगी।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 342 सदस्य होते हैं और सरकार में बने रहने के लिए इमरान खान को 172 सीटें चाहिए होगी। इमरान खान को मौजूदा वक्त में 164 सांसदों का सपोर्ट हासिल है। जिसमें से इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के 155 सदस्य हैं। इमरान सरकार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद (PML-Q) के 4, ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस के 3 और आवामी मुस्लिम लीग पाकिस्तान के 1 और बलूचिस्तान आवामी पार्टी (BAP) के 1 सांसद का समर्थन प्राप्त है। ये कुल नंबर बनता है 164 जो कि बहुमत से 8 सीट दूर है।