उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नर्सरी एवं कक्षा एक से लेकर सभी शैक्षणिक संस्थाएं 14 जनवरी से खुलेंगी। साथ ही सभी सरकारी-निजी कार्यालयों में पूरी उपस्थिति के साथ कामकाज शुरू किया जाएगा। ऐसे में सभी कार्यालयों एवं संस्थानों में कोविड हेल्प डेस्क (Covid Help Desk) की स्थापना अनिवार्य की गई है।
यह आदेश अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने देर रात जारी किया। इसमें कहा गया है कि सभी स्कूल 14 जनवरी से पूरी तरह खोलने जा रहे हैं। ऐसे में स्कूलों को कोविड निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा।
क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद
श्री अवस्थी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, प्रदेश में सभी जिम 14 जनवरी से खुल सकेंगे। उन्हें कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा, लेकिन स्वीमिंग पूल एवं वाटर पार्क पहले की तरह फिलहाल बंद रहेंगे।
वहीं, रेस्टोरेंट, होटलों के रेस्टोरेंट, फूड जॉइंट्स एवं सिनेमा हॉल अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित किए जा सकेंगे। इन सभी जगह कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करना अनिवार्य होगा। साथ ही स्क्रीनिंग एवं मास्क भी जरूरी होगा।