Donald Trump Gold Card Scheme US Citizenship: अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों पर एक्शन लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया कार्ड चल दिया है, जिसका नाम है गोल्ड कार्ड स्कीम। इस स्कीम की चर्चा पूरे देश में हो रही है, जिसके जरिए कोई भी अमेरिकी नागरिक बन सकता है। हालांकि ट्रंप ने गोल्ड कार्ड की जो कीमत निर्धारित की है, उसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। तो आइए जानते हैं ट्रंप के इस नए प्लान के बारे में विस्तार से…
EB-5 वीजा की लेगा जगह
अमेरिका के ग्रीन कार्ड के बारे में आपने जरूर सुना होगा। ऐसे में गोल्ड कार्ड स्कीम ग्रीन कार्ड का ही प्रीमियम वर्जन कहा जा सकता है। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वो EB-5 वीजा को खत्म करके उसकी जगह पर गोल्ड कार्ड स्कीम लेकर आएंगे। यह स्कीम 15 दिनों के भीतर शुरू हो जाएगी। वहीं इस स्कीम का लाभ उठाने के बदले ट्रंप ने 5 गुना ज्यादा पैसों की डिमांड रखी है।
ग्रीन कार्ड क्या है?
दरअसल अभी अमेरिका में रहने के लिए ज्यादातर लोग ग्रीन कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। ग्रीन कार्ड हासिल करने के लिए अमेरिका में EB-1, EB-2, EB-3, EB-4 और EB-5 वीजा जैसे प्रोग्राम चल रहे हैं। इन सभी में EB-5 वीजा सबसे बेस्ट माना जाता है। 1990 से अमेरिका में लागू EB-5 वीजा के लिए लोगों को 1 मिलियन डॉलर यानी 8.75 करोड़ रुपए की धनराशि चुकानी पड़ती है।
ग्रीन कार्ड वीजा के फायदे
बता दें कि काम या पढ़ाई के सिलसिले में अमेरिका जाने वाले लोग ग्रीन कार्ड वीजा के लिए अप्लाई करते हैं। 4-6 महीने में उन्हें यह वीजा मिल जाता है। इससे अमेरिकी नागरिकता पाने का रास्ता भी आसान हो जाता है। मगर अब ट्रंप ने EB-5 वीजा खत्म करके गोल्ड कार्ड स्कीम लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है।
गोल्ड कार्ड स्कीम क्या है?
ट्रंप के अनुसार गोल्ड कार्ड हासिल करने वाले लोगों को न सिर्फ अमेरिका की नागरिकता मिल जाएगी बल्कि वो अमेरिका में निवेश भी कर सकेंगे। साथ ही उन्हें ग्रीन कार्ड वाली सारी सुविधाएं भी दी जाएंगी। हालांकि गोल्ड कार्ड पाना इतना आसान नहीं होगा। इसके लिए लोगों को 5 मिलियन डॉलर यानी 43 करोड़ के लगभग पैसा देना होगा। अमेरिकी सरकार देश का वित्तीय घाटा कम करने के लिए इन पैसों का इस्तेमाल करेगी।