Khatu Shyam Ji: कलयुग में श्रीकृष्ण के अवतार कहे जाने वाले श्री खाटू श्याम जी को लोग बहुत ज्यादा मानने लगे हैं। ऐसी मान्यता है कि जो प्रेमी सच्चे मन से बाबा श्याम जी के दरबार में पहुंचता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। वहीं बता दें बाबा श्याम को लोग “हारे का सहारा” भी बोलते हैं।
राजस्थान के सीकर जिले में स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर हिंदुओं का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है। हर रोज यहां लाखों की संख्या में लोग लखदातार के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। अब उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में भी खाटू श्याम जी का मंदिर बनकर तैयार हो गया है। जो लोग राजस्थान में खाटू श्याम जी के दर्शन करने नहीं पहुंच पाते, वे सहारनपुर में खाटू श्याम जी के मंदिर में पहुंचकर बाबा के दर्शन कर सकते हैं।
साथ में ये दो भगवान भी विराजमान
यह मंदिर सहारनपुर के कस्बा गागलहेड़ी से तीन किलोमीटर दूर खजूरी अकबरपुर नागल हाइवे पर बनाया गया है। इस मंदिर को भक्तों ने चंदा जुटाकर लगभग 18 से 20 लाख रुपए से तैयार कराया है। मंदिर में खाटू श्याम जी के साथ मां काली और हनुमान जी की प्रतिमा भी स्थापित की गई है।
इस मंदिर के बनने से लोगों का कहना है कि अब उन्हें बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए राजस्थान जाने के लिए सोचना नहीं पड़ेगा। दिल मे श्रद्धा हो तो भगवान हर मंदिर में आपको उसी स्वरूप में विराजमान मिलेंगे।