टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे। दोनों की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें कपल को मंदिर के अंदर बैठे दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो और तस्वीरों में जहां अनुष्का हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहने नजर आईं, वहीं विराट कोहली धोती और गले में रुद्राश्र की माला पहने हुए दिखाई दिए। साथ ही उनके मस्तक पर चन्दन का लेप भी लगा था।
इस दौरान कपल के साथ मंदिर के पुजारी भी बैठे हुए नजर आए। वहीं,दर्शन के बाद विराट ने मीडिया से जय महाकाल कहा। अनुष्का ने कहा कि भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर बहुत अच्छा लगा।
विराट-अनुष्का डेढ़ घंटे तक नंदी हॉल में बैठे। आरती के बाद दोनों ने मंदिर के गर्भगृह में जाकर पंचामृत पूजन अभिषेक किया।