सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा माध्यम है, जिस पर न सिर्फ लोगों को उनकी पसंद का कंटेंट बल्कि ट्रेंडिंग मैटेरियल भी मिल जाता है। यही वजह है कि लोग सोशल मीडिया से हमेशा एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो आदि इस कदर वायरल होते हैं कि कब चर्चा का विषय बन जाएं, ये पता ही नहीं चलता। ऐसा ही एक वीडियो स्वदेशी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप पर जमकर वायरल हो रहा है।
देखने से यह वीडियो किसी दूसरे देश का नजर आता है, लेकिन कहां का है, इसकी पूरी जानकारी नहीं है। हालांकि, विदेशी बच्चों से भरे इस वीडियो में इंडिया का एक खूबसूरत तड़का भरपूर ढंग से देखने को मिल रहा है। दरअसल, वीडियो में कई सारे विदेशी बच्चे बड़ी ही खूबसूरती से थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो को जो बात सबसे ज्यादा खास बनाती है, वो यह है कि इसमें बच्चे 2018 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म बार-बार देखो के काला चश्मा गाने पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने इस गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। वहीं इसका बेहतरीन म्यूजिक ने इसे हिट बनाया है। लेकिन कू पर वायरल इस वीडियो और इसमें थिरकते बच्चों को मंच पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को तारक फतह नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। तारक फतह ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि भले ही यह वीडियो एडिट किया गया हो या फिर ओरिजिनल हो, लेकिन एक बात तो माननी ही पड़ेगी कि यह वाकई में काबिल-ए-तारीफ है। बच्चों द्वारा किए जा रहे एक-एक स्टेप इस कदर मेल खाते हैं, जैसे वो इसी गाने पर ठुमक रहे हों। खैर, कह नहीं सकते कि यह एडिटिंग है या ओरिजिनल, लेकिन वीडियो है बड़ा ही बेमिसाल।