बीजेपी (BJP) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी दो दिन के वाराणसी दौरे पर हैं। प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद ये उनका पहला दौरा है। भूपेंद्र चौधरी ने काशी पहुंचकर सर्वप्रथम विश्वनाथ मंदिर में भगवान विश्वनाथ के दर्शन किए। उसके बाद कॉरिडोर में भ्रमण भी किया। भूपेंद्र चौधरी के काशी आगमन पर वहां के कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक उनका जोर-शोर से स्वागत किया, जिसमें ढोल नगाड़े और पुष्प वर्षा की गई। बता दें कि भूपेंद्र चौधरी सुबह 11.30 बजे रोहनिया स्थित BJP के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। जहां वह अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
आपको बता दें कि चौधरी भाजपा के 14वें प्रदेश अध्यक्ष हैं और पार्टी ने पहली बार किसी जाट नेता को संगठन की कमान सौंपी है। BJP ने प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री और पश्चिमी यूपी के बड़े जाट नेता भूपेंद्र सिंह चौधरी को लोकसभा चुनाव 2024 में मिशन 80 को पूरा करने के लिए पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया हैं। पार्टी ने दूसरी बार पिछड़े वर्ग से भूपेंद्र चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर ना केवल जाट वोट बैंक पर निशाना साधा है बल्कि पश्चिम से पूर्वांचल तक पिछड़े और अति पिछड़े वोट बैंक को भी कब्जे में लेने की कोशिश की है।
54 वर्षीय भूपेंद्र चौधरी का जन्म मुरादाबाद के महेंद्री सिकंदरपुर गांव में हुआ था। उनकी जाट समाज में पश्चिमी यूपी में गुर्जर, ब्राह्मण, त्यागी में काफी मजबूत पकड़ है। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले हुए जाटों के आरक्षण आंदोलन और कृषि कानून के विरोध में हुए किसान आंदोलन के वक्त भूपेंद्र चौधरी ने पश्चिमी यूपी में जाट समाज के साथ किसानों के समक्ष सरकार की बात पहुंचाकर संकट मोचन का काम किया था।