Uttarakhand Weather : गर्मी अब दस्तक दने लगी है। इसका असर भी अब दिखने लगा है। ऐसे में देहरादून मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट दिया है। मौसम विभाग का कहना है की देहरादून में पारा चढ़ेगा। और गर्मी बढ़ेगी। और अगले चौबीस घंटे में ही इसका असर भी देखने को मिलेगा।साथ ही तापमान भी इस माह पहली बार 28 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जो कि सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
तापमान में वृद्धि दर्ज की गई
इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी पहली बार 12 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। जिससे सुबह-शाम ठंड काफी कम हो गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडरा रहे हैं, लेकिन फिलहाल कहीं वर्षा-बर्फबारी के आसार नहीं हैं। इसके साथ ही ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। जिससे यह साफ होते हुए दिख रहा है की गर्मी इस साल किस कदर परेशान करने वाली है।
गर्मी के लिए कर लें तैयारी
मौसम विभाग के सुचना के बाद देहरादून आने वाले सैलानी से लेकर स्थानीय निवासी को भी इसकी तैयारी कर लेनी चाहिए। क्यूंकि उत्तराखंड में मौसम का ऐसा मिजाज सबको परेशानी में डालने वाला है। क्यूंकि देहरादून देश के सबसे बड़े पर्यटन स्थल में से एक है। और बड़ी संख्या में लोग वह घूमने छुट्टियां मनाने आते है।