उत्तराखंड (Uttarakhand) के तपोवन में एनटीपीसी की जल विद्युत परियोजना (hydroelectric project) की टनल से शवों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। बीते गुरुवार को इंटक टनल (Intake Tunnel) में मलबे की सफाई के दौरान एक मानव शव मिला था। 7 फरवरी 2021 को रैणी आपदा में सैकड़ों मजदूर मलबे में दब गए थे।
एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी नवजोत कौर ने इस पर बताया कि मुख्य टनल से करीब 650 मीटर अंदर मलबे की सफाई के दौरान एक शव मिला है। शव को कंपनी के कर्मचारियों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है। सड़ा गला होने की वजह से अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि मानव शव पर सिर्फ कुछ कपड़े ही हैं। शव को एनटीपीसी के अस्थायी मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया दिया गया है।
बता दें कि सात फरवरी को ऋषि गंगा (Rishi Ganga) की आपदा में 206 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें से 88 शव बरामद किए गए थे। एनटीपीसी के 140 श्रमिकों की भी इस आपदा में मृत्यु हो गई थी, जिसमें कई श्रमिकों के शव परियोजना की टनल में फंसे होने की आशंका थी।