Uttarakhand News : बद्रीनाथ और केदारनाथ में भारी बर्फबारी के कारण चारधाम यात्रा की तैयारियों में खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वही राजधानी देहरादून के मौसम को देखें तो देहरादून में धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। देहरादून के अलावा राज्य के दूसरे हिस्सों में मौसम अलग - अलग रूप दिखा रहा है। पिथौरागढ़ के कई हिस्सों में हल्की बारिश देखी गयी।
राज्य में बदला मौसम का मिजाज
उत्तराखंड में मौसम में हमेशा बदलाव देखा जाता है। जिसमे देहरादून में धूप है तो पिथौरागढ़ में बारिश देखी जा रही है। राजधानी में पर्वतीय हिस्सों में बारिश के कारण रात में लोगों को ठंड भी महसूस हो रहा है। और बद्रीनाथ धाम में लगातार भारी बर्फबारी के कारण ठंड में बढ़ोतरी हो गयी है। और साथ ही चारधाम यात्रा के कामों में भी मुश्किलें आ गयी है।
रुद्रप्रयाग में भी मौसम की बदली चाल
रुद्रप्रयाग जिले में भी मौसम ने चाल बदली है। जिले में कहीं - कहीं चटक धूप है। तो कहीं - कहीं बारिश भी केदारनाथ में बर्फबारी से परेशानी बढ़ गयी है। और बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ने से मजदूरों को काम करने में दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। केदारनाथ में 14 मार्च से लोक निर्माण विभाग के 70 से अधिक मजदूर अलग-अलग स्थानों पर टीम बनाकर बर्फ हटाने का काम कर रहे हैं।