उत्तराखंड (Uttarakhand) में बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की वजह से हालात अभी भी खराब है। इस प्राकृतिक आपदा की वजह से अब तक मरने वालों की संख्या 46 से अधिक हो गई है। अभी भी बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट जारी है। एक तरफ राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे (aerial survey) कर रहे हैं, तो वहीं दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) हालत पर हाईलेवल बैठक कर रहे हैं। फिलहाल बारिश की वजह से नैनीताल और कालाधूंगी सड़क मार्ग को आवाजारी के लिए खोल दिया गया है। उत्तराखंड के एसईओसी (SEOC) ने रिपोर्ट देते हुए कहा कि अब तक इस आपदा में 46 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, राज्य में बाढ़ और बारिश के कारण करीब 11 लोग लापता हैं।
मशीनों के जरिए हो रही है सड़कों की सफाई
सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड के हालात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक समीक्षा बैठक करेंगे। आज शाह उत्तराखंड जाएंगे, जहां वह गुरुवार को प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा भी करेंगे। नैनीताल जिले के ज्योलीकोट में मशीन के जरिए से सड़क को साफ किया जा रहा है। बीते दिन भारी बारिश के कारण नैनीताल-कालाढूंगी सड़क मार्ग को फिर से खोल दिया गया है और यातायात को सुचारु रूप से चालू कर दिया है। उत्तराखंड के डीजीपी ने इस पर जानकारी देते हुए कहा कि बारिश का सबसे ज्यादा असर राज्य के कुमाऊं इलाकों में देखा गया है। जिसमें नैनीताल, हल्द्वानी, उधम सिंह नगर, चंपावत शामिल हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद अब मौसम साफ हो जाएगा। उत्तराखंड के कई इलाकों में लगातार तीन दिन की बारिश के बाद मौसम में सुधार के साथ अभी भी कई इलाकों में बूंदा बांदी जारी रहेगी।