Uttar Pradesh : यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार रात से जारी मूसलाधार बारिश के चलते सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के साथ-साथ भीषण बिजली कड़कने के भी अंदेश हैं। इसके साथ ही विभाग ने अनावश्यक घरों से न निकलने का निर्देश जारी किया है।
प्रशासन के जारी निर्देश में कहा है कि असुरक्षित भवनों व पेड़ो के संपर्क में आने से बचें। जनपदवासियों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जाती है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहे। बता दें लगातार हो रही बारिश से राजधानी लखनऊ में सड़कों व घरों में जलभराव भी देखने को मिला है।
भारी बारिश के चलते 11 और 12 सितम्बर को स्कूल रहेगा बंद
भारी बारिश के चलते बरेली में डीएम के आदेश पर 11 और 12 सितम्बर को कक्षा एक से 12 तक के सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद कर दिया है। लखीमपुर खीरी में रविवार रात से लगातार हो रही बारिश से खेत-खलिहान लबालब हो गए हैं। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सोमवार को कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी है। सीतापुर में 15 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। यहां भी डीएम ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
CM योगी ने दिए आधिकारियों को निर्देश
लखनऊ समेत बरेली, सीतापुर, बाराबंकी ओर कई जिलों में भारी बारिश से कॉलोनियों में जलभराव हो गया है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह क्षेत्र में भ्रमण करें। राहत कार्य पर नज़र रखें। आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य राहत राशि का अविलंब वितरण करें।