Uttar Pradesh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के जनता दरबार में ठगी की शिकायत लेकर गोंडा की रहने वाली कोमल यादव पहुंची। उसने सीएम को बताया की उसके साथ फर्जीवाड़ा हुआ हैं। ठगों ने एयर होस्टेस बनाने के नाम पर 5 लाख रुपए से ज्यादा ठग लिए हैं। उसने बताया की अयोध्या के रहने वाला हरीश तिवारी और गोंडा का रहने वाला सुशील कुमार तिवारी ने एयर होस्टेस की नौकरी दिलाने का झासा दिया। उसके बदले में 5 लाख 15 हजार रुपए लिए।
इस ठगी से जुड़ी जानकारी उसके पास मौजूद हैं।
महीला ने सीएम को बताया की आरोपियों ने मुंबई बुलाया और कहा कि तुम्हारा इंडिगो में एयर होस्टेस के पद पर सिलेक्शन हो गया है। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया। शिकायत में पीड़िता ने कहा, 'मुझे मुंबई बुलाया गया और वहा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। मैं किसी तरीके से घर पहुंची और इस बात की जानकारी अपने परिवार को दी।
सीएम ने दिए FIR के आदेश
पीड़िता ने मुख्यमंत्री जनता दरबार में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। सीएम आदित्यनाथ ने तत्काल कर्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया हैं।
गोरखपुर में सीएम योगी का जनता दरबार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में लगे जनता दरबार में जनता दर्शन किया। जनता दर्शन में लोगों से मिलकर सीएम ने उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीडि़तों की मदद और पात्रों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने में विलंब नहीं होना चाहिए। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यदि किसी स्तर पर कोई दिक्कत आ रही है तो उसका पता लगाकर निराकरण कराया जाए और किसी स्तर पर जानबूझकर कर प्रकरण को लंबित रखा गया है तो वहां जिम्मेदारी सुनिश्चित कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए।