उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बीकेटी के तकिया इलाके में स्कूटी और मोटर बाइक की मामूली टक्कर के मामले में बाइक सवार युवक ने बंदूक निकाल कर फायरिंग चालू कर दी। फायरिंग के चलते, यह गोली पास ही खड़ी युवती के पैर में जा लगी। बाकेटी के भोसमाऊ इलके के रहने वाले व्यापारी नागेंद्र यादव अपनी स्कूटी से दोपहर में करीब 1.30 बजे शहर से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कान में इयरफॉन लगा कर तेजी से आ रहे बाइक सवार से उनकी स्कूटी जा टकराई। जिसके बाद बाइक सवार युवक स्कूटी पर सवार नागेंद्र यादव से झगड़ा करने लगा किंतु आस-पास खड़े लोगों ने सूझ-बूझ से मामले को शांत करा दिया। और दोनों युवक वहां से निकल गए।
नागेंद्र के मुताबिक कुछ दूर चलने का बाद बाइक सवार युवक ने स्कूटी को ओवरटेक कर फायरिंग की जोकि पास ही खड़ी 18 वर्षीय युवती दिलकश के पैर में जा लगी। गोली दिलकश के बांए पैर को छू कर निकली और इसी बीच आरोपी घटनास्थल से भी फरार हो गया।
एसपी बीकेटी अभिनव ने बताया कि नागेंद्र की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।