ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) की बरसी पर आज यानी सोमवार को पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में स्थित स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के बाहर जमकर हंगामा हुआ। स्वर्ण मंदिर के गेट पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और खालिस्तान (Khalistan) के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। इन लोगों ने जरनैल सिंह भिंडरावाले (Jarnail Singh Bhindranwale) के पोस्टर ले रखे थे। इतना ही नहीं इन लोगों ने भिंडरावाले के समर्थन में नारे भी लगाए।
इससे पहले, रविवार रात से ही ब्लू स्टार की बरसी की संवेदनशीलता को देखते हुए स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था। दरअसल, प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने खालिस्तान के समर्थन में जनमत संग्रह (Referendum) कराने की धमकी दी थी।
जानें क्या है ऑपरेशन ब्लू स्टार
आपको बता दें कि साल 1984 में 3 से 6 जून तक चले ऑपरेशन ब्लू स्टार में खालिस्तान समर्थक (Khalistan supporter) जरनैल सिंह भिंडरावाले और उसके समर्थकों से स्वर्ण मंदिर को मुक्त कराया गया था। इस ऑपरेशन में सेना ने भिंडरावाले को हरमंदिर साहिब में ही मार गिराया था, लेकिन इस दौरान परिसर की कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा था।
लंबे समय से पंजाब और दुनियाभर में फैले कई खालिस्तान समर्थक अलग खालिस्तान देश की मांग कर रहे हैं। कई प्रतिबंधित संगठनों ने इस पर कहा था कि ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर खालिस्तान के समर्थन में जनमत संग्रह होगा।