उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर आ गया है। खतरे के निशान के ऊपर बह रही नदी ने प्रदेश के 20 जिलों को बाढ़ की चपेट में ले लिया है। वहीं दूसरी तरफ नेपाल की पहाड़ियों पर हुई भारी बारिश का असर भी बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती और बाराबंकी समेत कई जिलों पर पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
दूसरी तरफ मौसम विभाग ने 29 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ, श्रीवस्ती, बलरामपुर,सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज,कुशीनगर,गोरखपुर,देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर,गाजीपुर,चंदौली,वाराणसी,मिर्जापुर, सोनभद्र, फतेहपुर, बांदा,चित्रकूट, कौशांबी, प्रतामपगढ़, जौनपुर,प्रयागराज,भदोही, आजमगढ़ और बस्ती में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि उफनती गंगा का पानी रविवार को वार्निंग लेवल पार करते ही वाराणसी शहर में प्रवेश कर गया। जिसके बाद काशी के सभी घाट और लगभग सभी छोटे-बड़े मंदिर गंगा में डूब गए हैं। गंगा के अलावा शारदा और घाघरा सहित कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं।