UP News : औरैया में हाइड्रा चालक कारोबारी दिलीप यादव की हत्याकाण्ड में नया खुलासा हुआ है। संपत्ति के लालच में प्रगति ने दिलीप से शादी रचाई थी। और उसने दिलीप को पूरे तरीके से अपने प्रेम के जाल में फंसा लिया था। और शादी के बाद दिलीप की अपने प्रेमी संग मिलकर शूटर से उसकी हत्या करवा दी। वहीं दिलीप के परिवार में चर्चा है की दिलीप के साथ प्रगति ने इसीलिए शादी की थी की वो अपने प्रेमी अनुराग के साथ शादी कर ऐश करेगी। और इसी मंशा से उसने दिलीप की अनुराग संग मिलकर शूटरों द्वारा उसकी हत्या करवा दी।
परिजन में पसरा मातम
बेटे की हत्या के बाद परिजनों में मातम पसरा है। साथ ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। पड़ोसियों का कहना है की दिलीप के परिवार वाले अपने बहु प्रगति के साथ अच्छा बर्ताव रखते थे। उसके बाद भी प्रगति ने ऐसा घटिया काम किया जिससे दिलीप के परिवार वालों को अपने बेटे से हाथ धोना पड़ा। उन्होंने ये सोचा भी नहीं होगा की जिसको वो अपने परिवार की बहु बनाकर लाए थे वही उनके बेटे के साथ ऐसा जघन्य अपराध करेगी। और उनके बेटे को मौत के घाट उतार देगी।
शादी के पंद्रह दिन बाद ही दिलीप की हुई थी हत्या
शादी के पंद्रह दिन बाद ही दिलीप की हत्या करा दी गयी थी। जहां दिलीप अपने नए जीवन में आगे बढ़ने के सपने देख रहा था वही प्रगति उसके मौत की साजिश रच रही थी। प्रगति ने शादी के बाद से ही अपने प्रेमी अनुराग संग मिलकर शूटर बुक किए और 19 मार्च को दिलीप पर हमला करवा दिया था। 21 मार्च को दिलीप की इलाज के दौरान मौत हो गई।
साहिल मुस्कान के बाद सामने आया दिलीप हत्याकांड का मामला
उत्तर प्रदेश के मेरठ से ही साहिल और मुस्कान का मामला भी सामने आया था। जिसमे साजिश के तहत प्रेमी साहिल संग मिलकर मुस्कान ने सौरभ की हत्या कर उसके शव को ड्रम में बंद कर दिया था। जिसके बाद दिलीप हत्याकांड का नया मामला सामना आया जो की साहिल मुस्कान वाले मामले से मिलता जुलता मामला है।