Bareilly News: बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में लड़के की गीजर फटने से मौत हो गई। बाथरूम में काफी देर तक कोई आहट नहीं मिली तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर बाहर निकाला, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। युवती की शादी 22 नवंबर को हुई थी। उसकी मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव पीपलसाना चौधरी निवासी दीपक यादव की शादी 22 नवंबर को बुलंदशहर के गांव काले का नगला निवासी सूरजपाल की पुत्री दामिनी से हुई थी। दामिनी 23 नवंबर को विदा होकर पीपल साना चौधरी स्थित ससुराल में आई। परिजनों के मुताबिक बुधवार सुबह को वह नहाने के लिए बाथरूम में गई थी। वह काफी देर तक नहाकर नहीं निकली तो पति दीपक ने आवाज दी, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। अनहोनी को लेकर परिजनों को चिंता हुई।
बाथरूम का दरवाजा तोड़कर निकाला
परिजनों ने फिर बाथरूम के गेट का दरवाजा तोड़ा तो नवविवाहिता बेसुध पड़ी थी। परिजन आनन फानन उसे मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए ले गए। वहां डाक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज की सूचना पर भोजीपुरा थाने से एसआई देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। ससुराल वालों की सूचना पर मृतका के मायकेवाले भी आ गए। विवाहिता की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
भोजीपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी ने बताया कि बाथरूम में नहाते समय गीजर फट गया था, जिससे विवाहिता की मौत बताई जा रही है। मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा।