उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) में एक गुटखा कारोबारी के घर जीएसटी (GST) की टीम ने छापा मारा है। इस छापेमारी में गुटखा व्यापारी के घर से 6 करोड़ 31 लाख 11 हजार आठ सौ रुपये बरामद किए गए हैं। इसमें खास बात यह है कि गुटखा कारोबारी ने इन पैसे को बेड बॉक्स के अंदर रखा था। बता दें कि हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में गुटखा कारोबारी के ठिकाने पर पिछले 18 घंटे से ज्यादा समय तक छापेमारी चली।
नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन
एसजीएसटी टीम (SGST Team) को छापेमारी के दौरान घर से करोड़ों रुपये मिले हैं। पैसा इतना ज्यादा था कि इन्हें गिनने के लिए स्टेट बैंक से नोट गिनने वाली कई मशीनें मंगाई गई। बैंक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुटखा कारोबारी के आवास में कई करोड़ रुपये की नगदी छिपाकर रखी गई थी, जिसे गिनने के लिए कर्मियों के साथ मशीनें मौके पर भेजी गई है।
दरअसल, सुमेरपुर कस्बे (Sumerpur town) की पुरानी गल्ला मंडी में इंडियन बैंक (Indian bank) से सामने दयाल गुटखा के निर्माता जगत गुप्ता का घर है। यहां मंगलवार को सुबह सीजीएसटी की कानपुर टीम पांच गाड़ियों में सवार होकर अचानक पहुंची गई और गुटखा कारोबारी के घर में छापेमारी शुरू कर दी। टीम के पहुंचने के बाद काफी देर तक घर का मेन गेट नहीं खोला। बताया जा रहा है कि यहां पर टीम को बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां मिली हैं। जिसका मिलान करने के कारण ही टीम को इनता समय लग गया। सीजीएसटी टीम को गुटखा कारोबारी के घर से लाखों रुपये की नगदी मिली है। जिसे लेकर टीम के अधिकारी लेखाजोखा से मिलकर गड़बड़ियां तलाश रहे हैं।
तत्कालीन डीएम की नजर में भी आया था जगत
2011 में तत्कालीन जिलाधिकारी जी श्रीनिवास लू (G Srinivas Lu) ने भी जगत की फैक्टरी में छापामारी की थी। इस दौरान उन्होंने जगत पर अवैध ढंग से कारोबार करने के साथ-साथ टैक्स चोरी आदि मामलों में कार्रवाई की थी। इतना ही नहीं फैक्टरी को भी मौके पर सील कर दिया गया था। उस समय दो स्थानों पर मशीनें लगाकर गुटखा तैयार किया जाता था। इस कार्रवाई के बाद करीब छह महीने तक जगत का कारोबार बंद रहा। इस छापेमारी में राकेश गुप्ता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ था। जो आज भी कोर्ट में विचाराधीन है।