UP Goverment News: योगी सरकार अपने अलग-अलग योजनाओं के जरिए देश भर में सुर्ख़ियों में बनी रहती है। इस बार भी योगी सरकार ने कुछ ख़ास किया है। जिसके कारण फिर से योगी सरकार चर्चा में बनी हुई है। इस बार योगी सरकार ने महापुरुषों के नाम पर कई योजनाएं शुरू की हैं। जिसमे कई महापुरुषों के नाम शामिल है। जिससे उनकी महत्ता के साथ - साथ गरीबों और प्रदेश की जनता के लिए कार्यों को आसान बनाया जाएगा।
ये हैं महापुरुषों के नाम पर शुरू की गई योजनाएं -
महारानी लक्ष्मीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना,नगरीय क्षेत्रों में पुस्तकालय भारत रत्न अटल बिहारी के नाम पर,बिरसा मुंडा को समर्पित दो जनजातीय संग्रहालय,लखनऊ में सीड पार्क भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के नाम पर और साथ ही चर्मोद्योग पार्क संत रविदास के नाम पर के अलावा भी और अभी योजनाएं शामिल है। जिसमे सरदार पटेल के नाम पर जनपदीय आर्थिक क्षेत्र योजना भी शामिल है।
योजना के माध्यम से विकास का है लक्ष्य -
महापुरुषों के नाम से योजनाएं शुरू करने के पीछे गाँव -गाँव की समस्या का समय से निदान करना और हर क्षेत्र में विकास करना सरकार का लक्ष्य है। जिससे जनता के लिए शुरू की गयी योजनाओ से उनको लाभ होगा और उनकी समस्या दूर होगी। योजनाओ के लेकर जनता में उत्साह है। और सरकार की हर तरफ चर्चा है। क्यूंकि इस योजना के माध्यम से महापुरुषों के महायोगदान को भी याद किया जाएगा और उनको सम्मान मिलेगा।