उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट (UP Budget 2022-23) आज पेश करेगी। पहले इसे राज्य कैबिनेट (State Cabinet) से अनुमोदित कराया जाएगा। बुधवार को बजट की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना (Finance Minister Suresh Khanna) ने इस बजट पर अपने हस्ताक्षर भी कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, साल 2022-23 के इस पूर्ण बजट का आकार करीब 6.10 लाख करोड़ रुपए का होने का होगा, जोकि पिछली बार करीब 5.50 लाख करोड़ रुपये का थाष।
पेपरलेस बजट
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के अनुसार, इस बार का बजट पूरी तरह से पेपरलेस होगा। इस बजट में सभी किसानों, महिलाओं से लेकर छोत्रों तक सभी वर्गों का पूरी तरह से ध्यान रखा गया है। इस बजट में युवाओं को प्राथमिकता दी गई है। जानकारी के अनुसार, इस बजट में सरकार ने किसानों का पूरा ध्यान रखा है। इस बार सिंचाई विभाग को बजट में 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
महिलाओं को मुफ्त सफर
इस बजट में योगी सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा कर सकती है। मेधावी छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई योजना (Rani Laxmi Bai Plan) के तहत मुफ्त स्कूटी बांटने जैसे संकल्पों के लिए भी बजट का इंतजाम किए जाने की संभावनाएं बनी हुई हैं। इसके अलावा बजट में सार्वजनिक परिवहन यानी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा देने और विधवा व निराश्रित महिलाओं की पेंशन में बढ़ोतरी पर भी इंतजाम किया जा सकता है।
युवाओं के लिए बजट में क्या है खास?
बजट के जरिये सरकार युवाओं को साधने का प्रयास करेगी। ऐसे में युवाओं को रोजगार-स्वरोजगार से जोड़ने के लिए आत्मनिर्भर युवा स्टार्टअप मिशन (Self-reliant youth startup mission) शुरू करने का ऐलान भी हो सकता है।