यूपी सरकार (UP Govt) की ओर से एक आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोई भी बिना अनुमति के शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस नहीं निकाल पाएगा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि अब से शोभायात्रा निकालने से पहले यात्रा के आयोजकों से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में एक शपथ पत्र लिया जाएगा। देशभर में लाउडस्पीकर और अजान को लेकर चल रहे विवाद के बीच यूपी के सीएम ने ये बड़ी पहल की है। उन्होंने सोमवार को यूपी में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर अहम गाइडलाइन जारी की।
'लाउडस्पीकर की आवाज धार्मिक परिसर से बाहर न जाए'
सीएम योगी ने कहा कि सभी लोगों को अपनी धार्मिक विचारधारा के मुताबिक अपनी उपासना पद्धति को मानने की आजादी है। इसके लिए माइक और साउंड सिस्टम का उपयोग भी किया जा सकता है। लेकिन यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है कि इन साउंड सिस्टम की आवाज उस धार्मिक परिसर से बाहर न जा सके।
'लोगों को कोई भी असुविधा न हो'
सीएम योगी ने आगे कहा कि साउंड सिस्टम के इस्तेमाल की मंजूरी सिर्फ इसी शर्त पर दी जा सकती है कि इससे अन्य लोगों को कोई भी असुविधा न हो। इसके साथ ही नए धार्मिक स्थलों पर माइक और साउंड सिस्टम लगाने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को यह चेतावनी दी कि इन गाइडलाइन का पालन न करवाने पर दोषी अफसरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri Violence) में हिंसा हुई थी। इस हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही हिंसा में शामिल दो नाबालिगों को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया हैं। पुलिस के अनुसार जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं, उनमें से 8 लोग पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। सीसीटीवी और दूसरे सबूतों की जा रही है। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से 3 पिस्तौल और 5 तलवारें बरामद की हैं।