Chandigarh Blast: अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने हाल ही में चंडीगढ़ में दो क्लबों के बाहर हुए बम विस्फोट के सिलसिले में शुक्रवार (29 नवंबर, 2024) को हरियाणा के हिसार से एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया।
मुठभेड़ के बाद दो आरोपी गिरफ्तार
कहा जा रहा है कि चंडीगढ़ पुलिस व हिसार की एसटीएफ टीम ने एक गुप्त के आधार पर इन आरोपियों को पकड़ने के लिए संयुक्त अभियान चलाया था। इसके बाद पुलिस ने इन्हें चारों ओर से घेर लिया। घिरने के बाद आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस के दो एसआई संदीप और अनूप ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी थी जिसके कारण वे बच गए। दोनों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोलियां लगी।
इसके बाद पुलिस ने भी अपने बचाव में गोली चलाई। गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हो गए और उन्हें काबू कर लिया गया और पुलिस ने आरोपियों के पास से ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद की है।
गोल्डी बराड़ के गुर्गे के कहने पर फेंके थे बम
इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से जब पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस के साथी गोल्डी बराड़ के किसी गुर्गे के कहने पर क्लबों के बाहर बम फेंके थे और इनका मकसद केवल दहशत फैलाना था। ब्लास्ट के बाद गोल्डी बराड़ ने पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी भी ली थी, लेकिन कुछ देर बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया।