साइबर हैकरों (Cyber Hackers) ने यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय का टि्वटर हैंडल हैक (twitter handle hack) कर लिया। हैकरों ने करीब 34 मिनट तक हैंडल को अपने कब्जे में रखा और 30 से अधिक प्रमोशनल ट्वीट किए। इस दौरान उन्होंने खाते की पोस्ट, बायो और प्रोफाइल पिक्चर तक बदल दी। इस पर एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार (ADG Law and Order Prashant Kumar) ने बताया कि इसके पीछे जो भी शरारती तत्व होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ट्विटर हैंडल को ठीक करने के लिए पुलिस के विशेष साइबर विशेषज्ञ (specialized cyber specialist) लगाए गए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सीएम ऑफिस का ट्विटर हैंडल आधी रात करीब 12:43 बजे हैक हो गया था। हैकर्स ने टि्वटर पर सबसे पहले सीएम ऑफिस यूपी का बायो बदला, उसके बाद प्रोफाइल पिक्चर को चेंज कर दिया। इस दौरान हैकर्स ने सीएम ऑफिस के हैंडल से करीब 30 के अधिक ट्वीट किए। जैसे ही आधी रात को सीएम ऑफिस यूपी का टि्वटर हैंडल हैक होने की सूचना फैली, यूपी सरकार के ब्यूरोक्रेसी, यूपी पुलिस (UP Police) और साइबर एक्सपर्ट (cyber expert) में हड़कंप मच गया।
रात 1:17 बजे ठीक हुआ हैंडल
सीएम ऑफिस यूपी के टि्वटर हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर करीब 1:17 बजे वापस रीस्टोर की गई। रीस्टोर होने के बाद सबसे पहले इस हैंडल में सीएम योगी (CM Yogi) की फोटो फिर से लगाई गई। इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर का बैकग्राउंड ठीक किया गया। इसके बाद फिर से पिक्चर अपडेट की गई। इस तरह करीब 34 मिनट बाद हैंडल सुचारु रूप से चल पाया। इसके बाद हैकर्स के ट्वीट को डीलीट किया गया। इस पर अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि इसके लिए साइबर विशेषज्ञों की टीम लगाई गई है।
पीएम का हैक हुआ था ट्विटर अकाउंट
सीएम ऑफिस यूपी का ट्विटर हैंडल हैक मामले (CM Office UP's Twitter handle hacked) में सीएम कार्यालय से देर रात तक कोई एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं की गई थी। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का ट्विटर अकाउंट भी रात कुछ देर के लिए हैक किया गया था। उनके अकाउंट से बिटकॉइन (Bitcoin) को लीगल करने का ट्वीट किया गया था। इस ट्वीट में एक लिंक भी साझा किया गया था, जिस पर जाकर लोगों को फ्री बिटकॉइन क्लेम (Free Bitcoin Claim) करने को कहा गया था।