उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि एक घायल बताया जा रहा है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, गंगा घाट कोतवाली इलाके के ट्रांस गंगा सिटी के निकट देर रात ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। चारों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।
जहां तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रक में आहार लदा हुआ है। सभी मृतक कानपुर के बिठूर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।