रेवाड़ी: नारनौल नेशनल हाईवे नंबर-11 पर गांव काठूवास के पास शुरू किए गए टोल के बाद बसों व अन्य वाहनों में सफर करना महंगा हो गया है, क्योंकि टोल प्लाजा चालू होने पर रोडवेज ने टोल शुल्क यात्रियों के किराये में जोड़कर वसूलना शुरू कर दिया है। ऐसे में रोडवेज के अलावा प्राइवेट व समिति की बसों के साथ-साथ अन्य वाहनों में इस सड़क मार्ग पर सफर करना यात्रियों की जेब पर भारी पड़ेगा।
बता दें कि नेशनल हाईवे-11 पर टोल शुरू होने के बाद रोडवेज बसों से भी टोल टैक्स वसूला जा रहा है। जिसके चलते परिवहन निगम ने इस टोल राशि को बसों में सफर करने वाले यात्रियों से वसूलने के लिए किराये में वृद्धि कर दी है। जिसके अनुसार जहां तक टोल रोड का उपयोग होगा, वहां का टोल यात्रियों के किराये में वृद्धि कर वसूला जाएगा। निगम ने टोल शुरू होने के बाद नारनौल से रेवाड़ी के किराये में एक साईड आठ रुपये की बढ़ोतरी कर दी है।
ऐसे में नारनौल से रेवाड़ी तक का सफर करने के लिए दोनों साईड के लिए 16 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। इस प्रकार नारनौल से रेवाड़ी के लिए अब 55 रुपये की जगह 63 रुपये किराया देना होगा। वहीं नारनौल से अटेली तक के किराये में एक तरफ तीन रुपये की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में अटेली आने-जाने के लिए यात्रियों को अब छह रुपये अधिक देने होंगे। जिसके चलते अब नारनौल से अटेली के लिए 15 रुपये की जगह 18 रुपये किराया देना होगा। महेद्रगढ़ से रेवाड़ी के लिए अब देने होंगे पांच रुपये अधिक रोडवेज विभाग में ट्रेफिक ब्रांच के इंस्पेक्टर ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि नारनौल से रेवाड़ी जाने के लिए पहले के मुकाबले अब छह रुपये अधिक देंगे होंगे। अटेली जाने के लिए भी तीन रुपये अधिक देंगे होंगे। यह राशि काठूवास टोल टैक्स शुरू होने के कारण बढ़ाई गई है।