Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में लगातार तबादला एक्सप्रेस चला रही है। सरकार ने गुरुवार रात 8 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया था। जिसके बाद शुक्रवार को भी सरकार ने 12 IPS अधिकारी जिसमें चार डीजी और आठ एडीजी रैंक के अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया। इस लेख में आप जानेंगे की किस अधिकारी का ट्रांसफर किस पद पर किस जगह हुआ है।
जानकारी के मुताबिक सरकार ने स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार को अतिरिक्त जिम्मेदारी देते हुए स्टेट एसआईटी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया है। इसी के ही साथ इसे पहले स्टेट एसआईटी संभाल रही डीजी रेणुका मिश्रा को डीजी प्रशिक्षण बनाया गया है। इसी के ही साथ पुलिस महानिदेशक रूल्स एवं मैनुअल की जिम्मेदारी संभाल रहे IPS तनुज श्रीवास्तव को अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
बता दें कि डॉ. संजय एम तरडे महानिदेशक टेलीकॉम की जिम्मेदारी दी गई है। IPS दीपेश जुनेजा को अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन बनाया गया है। वहीं सुनील कुमार गुप्ता को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा अन्य IPS अफसरों के तबादले कुछ इसी तरीके से किए गए हैं। जिसमें IPS नीरा रावत को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी गई है और IPS आशुतोष पांडेय को अपर पुलिस महानिदेशक एसएसआईटी यूपी का पद सौंपा गया है। IPS जय नारायण सिंह अपर को रेलवे पुलिस महानिदेशक बनाया गया है तो वहीं IPS अनुपम कुलश्रेष्ठ अपर पुलिस महानिदेशक यातायात बने साथ ही उन्हे 1090 का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही IPS SK भगत अपर पुलिस महानिदेशक भवन एवं कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है।