भारत में जारी लॉकडाउन के बीच भी कोरोना वायरस (Covid-19) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज यानी शुक्रवार सुबह ये आंकड़ा बढ़कर 724 पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 17 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि देश में कोरोना वायरस से पीड़ित 66 मरीज ठीक हो चुके हैं।
वही, राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 39 तक पहुंच गई। विभाग ने बताया कि इनमें से 29 मामले यात्रा से जुड़े हैं, जबकि 10 मामले संपर्क में आने से हैं। कुल मामलों में से पांच को अस्पताल से छुट्टी मिली चुकी है, एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है।
इसके अलावा देश में बढ़ते कोरोना के संकट के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज सभी राज्यों के राज्यपाल, उपराज्यपालों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। इस दौरान राष्ट्रपति ने कोरोना से जूझ रहे आम लोगों को अधिक से अधिक मदद पहुंचाने की अपील की।
बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है, उसका आज तीसरा दिन है. लॉकडाउन के चलते आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और हजारों मजदूर अपने घरों के लिए पैदल ही निकल रहे हैं।