टोहाना (Tohana) में हिसार रोड (Hisar Road) स्थित थाली रेस्टोरेंट में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। इससे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, सैनी मोहल्ला निवासी अजय ने करीब दो साल पहले हिसार रोड पर द थाली रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी। सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे पड़ोसियों ने फोन करके दुकान में आग लगने की सूचना दी। वे मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसकी सूचना दमकल विभाग को भी दी गई।
आग लगने के कारण रेस्टोरेंट में लगे एसी, एलईडी, फर्नीचर सहित काफी सामान जलकर राख हो गया। अजय सैनी ने इस पर बताया कि वह रोजाना की तरह रेस्टोरेंट को अच्छी तरह से बंद करके गया था, सुबह उसके पास पड़ोसी ने फोन किया कि दुकान में आग लग गई है, वह मौके पर आया तो आग की तेज लपटें उठ रही थी। सूचना दमकल विभाग को भी दी गई, लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। आखिर में आग पर काबू पा लिया गया।