देश भर में महंगाई की मार ने आम आदमी का तेल निकाल दिया है। इस महंगाई के दौर हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। चाहे खाने-पीने की चीजें हों या फिन ईंधन तेल सब के दाम आसमान की बुलंदियों को छू रहे हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने तो हद ही पार कर दी है। तेल कंपनियों ने आज आम आदमी को झटका देते हुए फिर तेल की कीमतों में इजाफा किया है। वहीं आज की बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में पेट्रोल ने शतक लगा दिया है। आज पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 17 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। दिल्ली में आज पेट्रोल 100 रुपए 21 पैसे लीटर महंगा बिक रहा है। वहीं, डीजल का दाम 89.53 रुपए प्रति लीटर है। इससे पहले सोमवार को पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था।
पिछले दो महीनों में इतने बढ़ चुके हैं दाम पिछले दो महीनों में कई वृद्धि के माध्यम से देश भर में ईंधन की दरें नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। 1 मई को 90.40 रुपये प्रति लीटर की कीमत रेखा से शुरू होकर राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 100 रुपए 21 पैसे प्रति लीटर हो गई है, जो पिछले 68 दिनों में 9.81 रुपए प्रति लीटर की तेज वृद्धि है। इसी तरह, राजधानी में डीजल की कीमतें भी पिछले दो महीनों में 8.80 रुपए प्रति लीटर बढ़ी है। मई और जून के बीच 61 दिनों में 32 दिन दाम बढ़े थे।
मेट्रो शहरों में आज इस रेट पर मिल रहा तेल
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 100.21 89.53
मुंबई 106.25 97.09
कोलकाता 100.23 92.50
चेन्नई 101.06 94.06