उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी के नीमगांव थाना इलाके से एक हैरान करने वाला सामने आया है, जहां तबादला रुकवाने के लिए दो टीचर्स ने स्कूल के बच्चों को ही बंधक बना लिया। यह मामला बेहजम स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय का है, यहां दो महिला शिक्षिकाओं ने अपना तबादला रुकवाने के लिए स्कूली बच्चों से ही अपनी दुश्मनी निकालने की ठान ली। उन्होंने तबादला रुकवाने के लिए करीब 20 बच्चों को स्कूल की छत पर बंधक बना लिया।
जैसे ही यह सूचना पुलिस के पास पहुंची वैसे ही पुलिस ने महिला पुलिस की सहायता से बंधक बनाए गए इन बच्चों को दोनों टीचर्स से छुड़वाया। इसी के साथ ऐसा करने वाली दोनों महिला शिक्षिकाओं मनोरमा मिश्रा और गोल्डी कटियार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस पूरे मामले में बीएसए (BSA) ने भी सख्त रुख अपनाया है और जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम बनाई है टीम की रिपोर्ट आने के बाद शिक्षिकाओं पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है। साथ ही इसमें अनुबंध समाप्त करने तक की बात कही जा रही है।