इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, सलमान खान की टाइगर 3 ने रिलीज के नौवें दिन एक दिन में बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे कम कमाई दर्ज की, इस फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं में 6.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दिवाली पर जोरदार शुरुआत के बावजूद यह एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ रही है। कुल मिलाकर, फिल्म का अबतक घरेलू कलेक्शन 236 करोड़ रुपये रहा है।
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की यह चौथी फिल्म, पठान ने इस साल की शुरुआत में अपने प्रदर्शन के दम घरेलू स्तर पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।
वहीं शाहरुख खान अभिनीत पठान ने भी दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी, फिल्म टाइगर-3 फिलहाल 400 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है, जबकि फिल्म ने व्लर्ड-वाइड लगभग 380 करोड़ रुपये जमा किए हैं। नौवें दिन, टाइगर 3 ने कुल मिलाकर हिंदी भाषा में 13% की ओक्योपेंशी दर्ज की है।