रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के कारण इस साल शेयर बाजार में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है। लेकिन इस मुश्किल दौर में भी कई शेयर्स ऐसे है जिन्होंने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस लिस्ट में Tata Elxsi के शेयर शामिल है, इस साल इस स्टॉक ने अभी तक 37% का रिटर्न दिया है। जबकि अन्य BSE IT स्टॉक 27% से नीचे ही लुढ़क गए हैं। आइए जानते हैं कि क्या है इस रिटर्न में तेजी की वजह -
बता दें कि Tata Elxsi के रेवेन्यू और प्रॉफिट में इजाफा देखने को मिला है। कंपनी ने क्लाउड बेस्ड प्लेटफार्म और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर बड़ी डील की है। वहीं, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली सर्विसेज की बढ़ती मांग ने आईटी स्टॉक की वृद्धि में ज्यादा मदद की है। वहीं, एक साल पहले इसी क्वार्टर की तुलना में इस आईटी कंपनी का नेट प्रॉफिट 63 प्रतिशत तक बढ़ा है।
एक्सपर्ट की राय
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक, "Tata Elxsi एक स्ट्रांग परफॉर्मेंस करने वाला स्टॉक है। यह लगातार 8 तिमाही में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि Tata Elxsi की ग्रोथ रेट इंडस्ट्री की ग्रोथ रेट से ज्यादा रहेगी। बता दें कि, इस साल इस स्टॉक ने अभी तक निवेशकों को 36 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है। वहीं, बीते एक साल की बात करें तो इस दौरान स्टॉक का रेट 90.80% ऊपर चढ़ गया है।
(Note: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से विचार विमर्श जरूर करें।)