बॉलीवुड अभिनेत्री और मद्रास कैफे में नज़र आने वाली लीना मारिया पॉल (Leena Maria Paul) इस वक्त सुर्खियों में बनी है। बता दें कि लीना मारिया पॉल (Leena Maria Paul) पर ठगी का आरोप लगा है और उनको इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल को एक कारोबारी की पत्नी से 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली में अपने प्रेमी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) की मदद करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया था। चंद्रशेखर ऐसे 21 मामलों में आरोपी है। पुलिस की तरफ से बताया गया कि पॉल ने कथित तौर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह के साथ ठगी करने में चंद्रशेखर की मदद की थी।
अदिति सिंह ने ही सात अगस्त को इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि पिछले साल जून में एक व्यक्ति ने खुद को कानून मंत्रालय का वरिष्ठ अधिकारी बताकर संपर्क किया था। कहा था कि वह सिंक के पति को जमानत दिलवाने में मदद कर सकता है। इसके बदले मोटी रकम मांगी गई थी। उस समय अदिति के पति जेल में थे जिन्हें मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, पुलिस का कहना है कि, इस केस में अभी और लोगों की गिरफ्तारी होनी संभव है।
बीते दिनों एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने सुकेश के चेन्नई स्थित घर पर रेड मारी थी तो उस दौरान कई महंगी गाड़ियां, फैशनेबल ब्रांड के कपड़े बरामद हुए जिनकी कीमत करोड़ों में है। इसके बाद से ईडी ने अपनी जांच शुरू की। अगर हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री लीना की तो उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म मद्रास कैफे में काम किया है और इसके अलावा और भी कई फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं।