ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। पुलिस ने मेरठ से लौटते समय ओवैसी की कार पर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। घटना में इस्तेमाल हथियार के साथ ही कार को भी बरामद कर लिया है।
यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि विस्तृत पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज से इस घटना में दो लोगों के शामिल होने का पता चला। दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ़्तार कर लिया। घटना में इस्तेमाल हथियार और एक कार बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के हिसाब से ये लड़के सांसद के एक धर्म विशेष के प्रति भाषण देने की शैली से आहत थे और उन्होंने बताया है कि उन्होंने इसी वजह से इस घटना को किया। समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है।
बता दें कि पुलिस ने ओवैसी के काफिले पर फायरिंग करने वाले दोनों व्यक्तियों सचिन और शुभम को गुरुवार रात ही गिरफ्तार कर लिया गया था। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर तीन से चार राउंड फायरिंग की यह वारदात छजारसी टोल प्लाजा के नजदीक की गई। इस वारदात के बाद ओवैसी ने ट्वीट में लिखा, 'कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं। चार राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफूज हैं।'