Aryan Khan Drugs Case:आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स मामले की जांच कर रहे NCB के अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि मैं हैरान हूं, दुखी हूं कि एक मंत्री की सोच कितनी घटिया हो सकती है। उन्होंने कहा कि "मुझे अपने जन्म प्रमाण पत्र को लेकर नवाब मलिक के एक ताजा ट्वीट के बारे में पता चला है। यह उन सभी चीजों को लाने की एक घटिया कोशिश है, जिसका इससे कोई लेना-देना नहीं है। मैं एक धर्मनिरपेक्ष परिवार से ताल्लुक रखता हूं। मेरे पिता एक हिंदू हैं और मेरी मां एक मुस्लिम थीं। ट्विटर पर मेरे व्यक्तिगत दस्तावेजों को लेकर ट्वीट करना मानहानि और मेरी पारिवारिक गोपनीयता का हनन है। मैं महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के निंदनीय हमलों से आहत हूं। दरअसल, नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के जन्म प्रमाणपत्र को लेकर एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि "Sameer Dawood Wankhede का यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा।"
इससे पहले वानखेड़े ने कहा था कि "मेरी मां मुस्लिम थी तो क्या वह मेरी मृत मां को इस सब में लाना चाहते हैं? मेरी जाति और पृष्ठभूमि को सत्यापित करने के लिए वह, आप या कोई भी मेरे मूल स्थान पर जा सकता है और मेरे परदादा से मेरे वंश का सत्यापन कर सकता है, परन्तु उसे यह गंदगी इस तरह नहीं फैलानी चाहिए। मैं यह सब कानूनी रूप से लड़ूंगा।"
बता दें कि नवाब मलिक ने वानखेड़े को इससे पहले धमकी दी थी कि वानखेड़े एक साल के अंदर अपनी नौकरी खो देगा क्योंकि हमारे पास उसके फर्जी मामलों के सबूत हैं। इसके बाद समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस को ‘Don’t-Arrest-Me’ का खत लिखा और कहा कि उन्हें फंसाए जाने का डर है। उन्होंने कानूनी सुरक्षा की भी मांगी की है।