Champions Trophy 2025: बीसीसीआई ने आगामी Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें 15 खिलाड़ियों को मौका दिया है। वहीं टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है जबकि उपकप्तान शुभमन गिल को चुना गया है।
बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को होगा और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। अधिकांश मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, लेकिन टीम इंडिया के मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे।
Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान ), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, अर्शदीप, जयसवाल, ऋषभ पंत, जड़ेजा।
19 दिनों तक चलने वाले इस वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं और इस दौरान 15 मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय टीम को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी। भारत दुबई में 23 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान मैच खेला जाएगा।
भारत का चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल
- 20 फरवरी, गुरूवार, बनाम बांग्लादेश, दोपहर 2:30 बजे
- 23 फरवरी, रविवार, बनाम पाकिस्तान, दोपहर 2:30 बजे
- 2 मार्च, रविवार, बनाम न्यूजीलैंड, दोपहर 2:30 बजे
- 4 मार्च, मंगलवार, सेमीफाइनल 1, दोपहर 2:30 बजे, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम