अमेरिका में एस्ट्रोवर्ल्ड संगीत समारोह (Astroworld Music Festival) में बीती रात भगदड़ मच गई। इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ह्यूस्टन फायर चीफ सैमुअल पेना ने एनआरजी पार्क के बाहर तड़के एक संवाददाता सम्मेलन में आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। यह भगदड़ बीती रात करीब 9:15 बजे हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी रैपर ट्रैवर स्कॉट के एस्ट्रोवर्ट म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल होने को हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े थे, तभी दौरान भगदड़ मच गई। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है और 11 लोगों को हार्ट अटैक भी आया। आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि एस्ट्रोवर्ल्ड फेस्टिवल में मंच के सामने भीड़ बहुत अधिक हो गई थी। जिसके बाद लोगों ने एक दूसरे को दबाना शुरू कर दिया।
रिपोर्ट के अनुसार, कार्डियक अरेस्ट में 11 लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया और 8 लोगों की मौत हो गई। इस कार्यक्रम में लगभग 300 लोग जख्मी हुई हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक छोटे से जगह में 50 हजार से अधिक लोग पहुंच गये थे। वहीं, हैरिस काउंटी के काउंटी जज, स्थानीय राजनीतिज्ञ लीना हिडाल्गो ने हादसे को काफी दर्दनाक बताया है।