सोनीपत के आईटीआई चौक (ITI chowk) के पास स्थित एक शराब के गोदाम पर गुजरात पुलिस की एक टीम ने छापा मारा। गुजरात पुलिस का आरोप है कि इस गोदाम से गुजरात में लाखों की शराब तस्करी की गई है। गुजरात में पकड़े गए शराब तस्करों ने खुद ठेकेदार के इस गोदाम की पहचान की है। यह रेड गुजरात पुलिस की जांच के आधार पर की गई है।
बता दें कि गुजरात के जूनागढ़ की क्राइम ब्रांच की एक टीम शराब के गोदाम पर पहुंची। इस टीम का नेतृत्व डीएसपी जुगल पुरोहित कर रहे थे। इस वक्त उनके साथ सदर थाना पुलिस मौजूद थी। दोनों पुलिस टीमों ने शराब के गोदाम पर ठेकेदार की तलाशी ली। इतना ही नहीं पुलिस की टीम ने खरखौदा थाना क्षेत्र में उसके गांव में भी रेड मारी थी, लेकिन वह वहां भी नहीं मिला। आरोप है कि यहां से लाखों रुपये की यहां से शराब की तस्करी की गई है।