यमुना किनारे गांव मिमारपुर के पास रेत खनन कंपनी में स्टॉक इंचार्ज का काम करने वाले युवक की अज्ञात हमलावरों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। परिजनों को मामले का पता लगा तो पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद पहुंची मुरथल थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव बसौदी निवासी जयदीप उर्फ बापौली गांव मिमारपुर के पास यमुना किनारे अल्टीमेट स्टॉक रेत खनन कंपनी में बतौर इंचार्ज काम करता था। देर रात उसकी अज्ञात हमलावरों ने पीटकर हत्या कर दी।
मृतक के भाई जसबीर ने बताया कि उसे देर रात सूचना मिली थी कि उसके भाई पर हमला किया गया है। वह खनन कंपनी के स्टॉक पर पहुंचा तो उसके भाई का शव जमीन पर पड़ा था। उसके भाई के शरीर पर चोट के दर्जन भर निशान थे। उसने मामले से मुरथल थाना पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सामान्य अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि रेत चोरी करने आए लोगों ने हमला किया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर पता लगाया जाएगा कि हमला किस कारण किया गया है। मृतक के भाई ने फिलहाल किसी रंजिश में हत्या किए जाने की बात कही है।