हरियाणा (Haryana) के रेवाड़ी (Rewari) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां सोमवार की रात जिले के गांव जाडरा में आपसी विवाद के चलते बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने आया मृतक का दूसरा बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करने के बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, करीब 60 वर्षीय राजेश होमगार्ड से सेवानिवृत्त होने के बाद अपने घर पर ही रहता था। उसके दोनों बेटे भी होमगार्ड में लगे हुए थे। वह कुछ दिन पहले ही हटा दिए गए थे। बताया गया है कि रात के समय अजय और राजेश के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी झगड़े में अजय ने अपने पिता पर लाठी-डंडों से वार कर दिया। बीच-बचाव करने आया अजय का दूसरा भाई घायल हो गया, जबकि राजेश की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रामपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी भेज दिया।