Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में रविवार दोपहर के मौसम बदलने के बाद से प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। लगातारा बर्फबारी दर्ज की जा रही है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी जारी है। वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को 12 जनपदों में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया है।
रविवार रात से जारी बर्फबारी के कारण प्रदेश के अधिकतम तापमान में सात और न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है। वहीं 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमौली, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ एंव बागेश्वर में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया है।
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी
रविवार रात उत्तराखंड के चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होने के कारण प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है।
सीजन की पहली बर्फबारी में चारधाम समेत तमाम पर्यटन स्थल औली, हर्षिल, चकराता,केदारकांठा, हरकीदून, मसूरी, धनोल्टी, हेमकुंड साहिब, लाल माटी, रुद्रनाथ और नंदाघुंघटी के साथ नीति और माणा घाटी में बर्फबारी हुई है तो निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश देखने को मिली।
चमोली जिले की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 20 से अधिक गांवों में बर्फ पड़ी है। केदारनाथ धाम में रविवार रातभर बर्फबारी होती रही और सोमवार को भी हल्का हिमपात हुआ है। जिसके चलते धाम में सुबह के समय तापमान माइनस 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दोपहर के समय तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस रहा।
पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण कई सड़कें बंद हो गई। ऐसे में स्थानीय लोगों-यात्रियों व पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।भारी बर्फबारी से बंद थल-मुनस्यारी सड़क सोमवार रात कर नहीं खोली जा सकी।